Gold Silver

चोरी की बाइक सहित एक जने को पकड़ा

बीकानेर। नोखा थाना पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक चोर को गिरफ्त में ले लिया। बताया जाता है कि यह बाईक गुरूवार को कस्बे से चोरी हुईथी। गिरफ्त में आया चोर रामप्रसाद जाट पुत्र भगवाना राम गिरवसर चुरू का निवासीहै। बताया जाता है कि वारदात के दौरान बाईक चोर सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया थ।जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर धर दबोचा।

Join Whatsapp 26