Gold Silver

जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लाठी-सरियों से किया था हमला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जानलेवा हमले में नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अणखीसर निवासी भजनगिरी व श्रवणगिरी है। दोनों के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त पिकअप को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कोर्ट भेज दिया। पलिस के अनुसार 27 अगस्त को अणखीसर निवासी महावीरदास ने रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था । जिसमें बताया कि 27 अगस्त को सुबह उसका भाई सुरजनदास मोटरसाईकिल पर सवार होकर खेत जा रहा था। रामदेव मंदिर के पास पहुंचा तो पिकअप गाड़ी आई जिसको भजनगिरी चला रहा था। उसके भाई सुरजनदास को जान से मारने की नीयत से पिकअप गाड़ी से टक्कर मारी। जिससे उसका सुरजनदास जमीन पर गिर गया। तभी पिकअप गाड़ी से भजनगिरी, श्रवणगिरी, मनोजगिरी, कालगर, खेमगर, महावीरगर, पनगर, महेन्द्रगिरी, मालगिरी व अमरगिरी ने उसके भाई सुरजनदास के साथ जान से मारने की नीयत से लाठियों व सरियों से मारपीट की। इस मारपीट से उसके भाई को गंभीर चोटें आई।

Join Whatsapp 26