Gold Silver

पेपरलीक मामले में ईडी ने बाबूलाल कटारा को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को RPSC के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और दलाल शेर सिंह मीणा उर्फ अनिल मीणा को जयपुर से गिरफ्तार किया। ED ने दोनों को कोर्ट मे पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। दरअसल, पेपर लीक मामले में ACB में केस दर्ज होने के बाद ED एक्टिव हो गई। ईडी ने कई बार जयपुर सेंट्रल जेल में जाकर बाबूलाल कटारा से पेपर लीक मामले में पूछताछ की। यहां तक कि RPSC के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय समेत कई अधिकारियों से भी सवाल किए गए। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कटारा को लेकर वह RPSC भी जा सकते हैं। बता दें कि कटारा को सबसे पहले एसीबी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद जेल भेज दिया गया था। कुछ समय पहले ही कटारा जमानत पर जेल से बाहर आया था।

Join Whatsapp 26