Gold Silver

गर्ल्स हॉस्टल के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक, ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर जारी होगी जायेगी मैरिट

खुलासा न्यूज बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार के अनुसार, प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की मैरिट ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर जारी की जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में संचालित राजकीय छात्रावास, देशनोक, बीकानेर-प्रथम, नोखा, जसरासर, आर्थिक पिछड़ा वर्ग महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास-बीकानेर, मदर इंडिया छात्रावास-श्रीडूंगरगढ़ में स्थान रिक्त है।

राज्य स्तरीय सम्मानित होंगे वृद्धजन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान के लिए 19 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक वरिष्ठ नागरिक अपना पूर्ण-परिचय विवरण (नाम, पिता का नाम,उम्र, पता, मोबाइल नंबर, पूर्व में प्राप्त सम्मान (जिला / राज्य / अन्तर्राष्ट्रीय स्तर) पर किये गये उल्लेखनीय कार्यों का विवरण सहित रानी बाजार स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय जमा करवा सकते हैं।

Join Whatsapp 26