गायब पर्यटकों की लोकेशन जयपुर पीबीएम प्रशासन की बड़ी लापरवाही

गायब पर्यटकों की लोकेशन जयपुर पीबीएम प्रशासन की बड़ी लापरवाही

बीकानेर।कॉरोनो वायरस को लेकर बीकानेर स्वास्थ्य विभाग व पीबीएम प्रशासन किस तरह से अलर्ट है ये सब गुरुवार की रात को देखने मिला जब दो पर्यटक घुमने बीकानेर आये थे जिन्हें होटल संचालक ने स्क्रीनिग के लिए पीबीएम अस्पताल भेज दिया जहां पीबीएम के रेजिडेंट्स ने उन्हें भर्ती कर लिया। अधीक्षक के अनुसार दोनों पर्यटकों को जुखाम-खांसी कुछ नहीं था। लेकिन रात को दोनों पर्यटक पीबीएम के डॉक्टर्स की बिना अनुमति से यहां से निकल गए। जिनकी शहर में देर रात तक तलाश की, लेकिन कहीं पर मिले नहीं।बता दें कि भले ही उन दोनों पर्यटकों को खांसी-जुखाम नहीं था, फिर भी डॉक्टर्स की बिना अनुमति पीबीएम अस्पताल से इस तरह गायब हो जाना पीबीएम प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। इसके बाद पीबीएम प्रशासन ने जिला कलक्टर को भी सूचना दी। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि दोनों पर्यटकों की लोकेशन अब जयपुर आ रही है।

Join Whatsapp 26