
आरसीपी कॉलोनी में मिली अज्ञात लाश, मची खलबली







बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ इलाके में उस समय हडक़ंप मच गया जब एक युवक की लाश सडक़ के किनारे मिली। मिली जानकारी के अनुसार जिले के छत्तरगढ़ के रोडवेज बस स्टैड परिसर में एक अज्ञात युवक की लाश मिली लाश आरसीपी कॉलोनी के खंडर गोदाम में लाश पड़ी मिली है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक रामदेवरा पैदल यात्री हो सकता है। पुलिस ने बताया कि युवक तीस साल की उम्र है और लोवर व टीशर्ट पहन रखी है।


