Gold Silver

गुढ़ा से मुकाबले के लिए गोपाल की चर्चा…..

खुलासा न्यूज  बीकानेर। कभी सरकार के संकटमोचक रह चुके और अब लाल डायरी से प्रदेश की सियासत में भूचाल लाकर पद गंवाने वाले राजेन्द्र गुढा ने अपनी राजनीतिक पारी अब शिवसेना (शिंदे) के साथ शुरू कर ली है और आने वाले विधानसभा चुनाव में उदयपुरवाटी विधानसभा से तैयारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में कांग्रेस में भी अब नए मजूबत उ मीदवार के तौर पर नए चेहरे को लेकर तलाश शुरू हो गई है। खुलासा न्यूज लेकिन कांग्रेस की उ मीदवारों की खोज शायद अब बीकानेर तक भी पहुंच गई है। दरअसल ऐसा इसलिए कि बीकानेर के कांग्रेस नेता के उदयपुरवाटी विधानसभा में लगे पोस्टर अब चर्चा का विषय बने हुए हैं।

 

लगे पोस्टर का यही संकेत
कभी बीकानेर पूर्व विधानसभा से बीकानेर में कांग्रेस का चेहरा रहे गोपाल गहलोत के उदयपुरवाटी विधानसभा में लगे पोस्टर नए राजनीतिक संभावना की ओर इशारा कर रहे हैं। धार्मिक परिक्रमा के यात्रियों को शुभकामना देने के शहर में लगे होर्डिंग्स में खुद को संभावित दावेदार के रुप में गहलोत की ओर से प्रचारित किया जा रहा है।

 

क्या राजनीतिक मायने
दरअसल गोपाल गहलोत ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भी दावेदारी कर रखी है लेकिन राजनीतिक चर्चा में कई दूूसरे नाम भी पूर्व विधानसभा से संभावित प्रत्याशी के तौर पर हैं। ऐसे में माली बहुल मानी जाने वाली उदयपुरवाटी सीट से गोपाल गहलोत की दावेदारी खुद के स्तर पर है या बड़े नेताओं के किसी आश्वासन पर यह देखने वाली बात है। खुलासा न्यूज  हालांकि गहलोत ने टिकट की चाह में उदयपुरवाटी से दावेदारी की है या फिर उनके किसी समर्थक ने वहां ये होर्डिंग्स लगाए हैं इस बारे में हमने खुलासा ने गोपाल गहलोत से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Join Whatsapp 26