बीकानेर / रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह लगे सेवा शिविर, देखें विडीयो

बीकानेर / रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह लगे सेवा शिविर, देखें विडीयो

बीकानेर | रामदेवरामेले के लिए पैदल यात्री के जत्थों को जाना शुरु हो गया है। जबकि पूनरासर मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रामदेवरा पद यात्रियों की सुविधा के लिए सामाजिक संगठन एवं संस्थाएं जगह-जगह सेवा शिविर लगाया है। जिसमें पैदल यात्रियों के लिए जलपान, ठहराव और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।धर्मवीर सेवा समिति श्रीरामसर करमीसर वालों ने रामदेवरा पद यात्रियों के लिए बच्छासर रोड पर चार दिवसीय शिविर लगाया है। इस सेवा समिति ने पैदल यात्रियों के लिए जल सेवा, नाश्ता व गर्म पकोड़ी की सेवा लगाई है ।सेवा समिति से जुड़े सुखदेव ने बताया की श्रद्धालुओं को मेहमानों की भांति भोजन करवाने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी की गई है। पिछले 9 साल से यह सेवा लगाई जा रही है।पुरुषोत्तम पुरोहित ने बताया कि हर साल यहां पर अलग अलग नवाचार करते है ।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |