
बीकानेर: रामदेवरा जाने वाले 100 किलोमीटर रास्ते पर पुलिस का पहरा






बीकानेर. रामदेवरा पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने जाजम जमा ली है। पहली बार पुलिस ने बीकानेर से नौखड़ा तक के 100 किलोमीटर रास्ते को अपने अधीन ले लिया है। इस 100 किलोमीटर को चार भागों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। सुरक्षा में नयाशहर, नाल, गजनेर, कोलायत व हदां थाना के साथ-साथ यातायात पुलिस तैनात रहेगी। पदयात्रा में शामिल महिलाओं-युवतियों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न हो, श्रद्धालुओं के सामान चोरी न हों, इसके लिए हर सेवा शिविर के पास पुलिस के महिला व पुरुष जवान सादा वर्दी में तैनात किए गए हैं। बीकानेर से नौखड़ा से आगे बीकानेर सीमा तक के 100 किलोमीटर रास्ते को पहली बार पुलिस की दृष्टि से चार भागों में बांटा गया है। हर 25 किलोमीटर पर पुलिस का एक जाब्ता 24 घंटे तैनात रहेगा। इस 25 किलोमीटर में पुलिस के चौपहिया वाहन व दो मोटरसाइकिलों पर जवान गश्त पर रहेेंगे। मेले के दौरान कानून व्यवस्था के लिए 250 पुलिस जवान, 25 होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। बीकानेर से कोलायत के बीच पदयात्रियों के ठहरने वाले स्थान, तालाबों पर पुलिस की चौकसी की जा रही है। मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। यातायात पुलिस ने मेले के दौरान होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जगह-जगह पर लगने वाले सेवा शिविरों में राहत सामग्री उपलब्ध कराई है। यहां से गुजरने वाले श्रद्धालुओं पर परावर्तक (रिफ्लेक्टर) चस्पा किए जा रहे हैं।


