
राजस्थान में 23 आरएएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट






जयपुर। राज्य के कार्मिक विभाग (DOP) ने 23 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों के तबादले बुधवार देर रात किए है। कार्मिक विभाग ने आरएएस अधिकारियों के तबादलों/पदस्थापन के आदेश जारी किए है। इन तबादलों में 7 SDO, 5 सहायक कलेक्टर और 1 एडीएम का तबादला शामिल है। राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह तबादलों की बड़ी सूची है।


