
महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर निकाली जाति सूचक गालियां






बीकानेर। बीकानेर सडक़ केे किनारे चलती महिला के टक्कर मारने और जाति सूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में दावा निवासी महिला ने प्रमोद,नारायण दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पंचायत भवन के पास दावा में 11 सितम्बर की रात को करीब दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि वह सडक़ किनारे से जा रही थी। इसी दौरान आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और प्रार्थिया को टक्कर मार दी। प्रार्थिया ने जब आरेपियों को उलाहना दिया तो आरोपियों ने उसे थपड़ मार दी और जाति को निशाने बनाते हुए जाति सूचक गालियां दी। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


