
राजस्थान भाजपा में आज शामिल होने जा रहे कई बड़े नाम, बीकानेर से यह नेता हो सकते है शामिल, देखें सूची






राजस्थान भाजपा में आज शामिल होने जा रहे कई बड़े नाम, बीकानेर से यह नेता हो सकते है शामिल, देखें सूची
विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा का ‘कुनबा’ बढ़ रहा है। राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख शख्सियतें आज जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल होंगे। इनमें हरियाणा ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा, आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी और नेशनल कबड्डी टीम के कप्तान रहे अर्जुन अवार्डी दीपक निवास हुड्डा के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में करीब डेढ़ दर्जन प्रमुख लोग भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। एक समारोह में इन सभी लोगों का पार्टी में स्वागत किया जाएगा , साथ ही प्राथमिक सदस्यता दिलाकर इन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया जाएगा। भाजपा में शामिल होने वाले अन्य नामों में पूर्व विधायक किशनाराम नाई, कांग्रेस नेता सोहन लाल ओझा, मसूदा से कांग्रेस की प्रधान मीनू कंवर राठौड़, सैनी समाज के प्रमुख नेता छोटेलाल सैनी, ढोली समाज के नेता काशीराम चौहान, जोधपुर के नारायण राम बेड़ा और मेघवाल समाज के अध्यक्ष रहे नेता के पुत्र राजीव मेघवाल भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।


