
तेजरासर के भामाशाह रामेश्वर लाल जाखड़ को शिक्षा विभूषण पुरस्कार से नवाजा






बीकानेर। राजकीय बालिका विद्यालय तेजरासर भवन में दो कक्षाओं के लिए कमरों के निर्माण करवाने के लिए राज्य स्तरीय शिक्षा विभूषण भामाशाह ‘सम्मान मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, नवीन जैन एवं कानाराम के द्वारा भामाशाह रामेश्वर लाल जाखड़ को नवाजा गया। सम्मान समारोह बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित हुआ। यह पुरस्कार दानदाता को प्रेरित करने की श्रृंखला में दिया गया। रामेश्वर लाल जाखड़ तेजरासर पंचायत समिति सदस्य है तथा वह एक भामाशाह का दायित्व निभाते हुए सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते हैं। बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु वह सदैव अपना किसी ना किसी प्रकार से योगदान देते रहते हैं।


