Gold Silver

बीकानेर: विधानसभा चुनाव में एआई के दुरुपयोग से आशंकित है पुलिस अमला, कर रहा यह तैयारी

बीकानेर. आगामी विधानसभा चुनाव में एआई के दुरुपयोग को लेकर राज्य का पुलिस महकमा बेहद चिंतित है। इसकी झलक मंगलवार को बीकानेर में भी मिली, जब एडीजी (कानून-व्यवस्था) आनंद श्रीवास्तव ने भी माना कि एआई के दुरुपयोग से असमाजिक तत्व और दूसरे लोग राज्य का माहौल बिगाड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह से कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए पुलिस को धरातल पर काम करना होगा। हार्डकोर, आपराधिक प्रवृति वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखनी होगी। पुलिस गांव-गांव-ढाणी-ढाणी आमजन से सामंजस्य बनाकर हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी कर चुकी है। यह बात उन्होंने मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (AI) के खतरों को भांपते हुए पुलिस अधिकारियों को विशेष हिदायत दी। आशंका जताई कि चुनाव में आपराधिक प्रवृति के लोग एआई तकनीक का इस्तेमाल कर किसी नेता, जनप्रतिनिधि, धार्मिक गुरु का समाज में उन्माद फैलाने वाला वीडियो व टेक्स्ट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सकते हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस की साइबर सेल तैयारी रखे। एडीजी श्रीवास्तव ने कहा कि माफिया व हार्डकोर से पुलिस हर तरह से निपटने को तैयार है। हर जिले में हार्डकोर बदमाशों की सूचियां बनाई गई हैं। मादक पदार्थ व हथियार तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Join Whatsapp 26