Gold Silver

खाजूवाला क्षेत्र में माफिया देर रात खोद रहे थे जिप्सम, पुलिस ने छह को पकड़ा

खाजूवाला क्षेत्र में माफिया देर रात खोद रहे थे जिप्सम, पुलिस ने छह को पकड़ा
अनूपगढ़। खाजूवाला बॉर्डर के चक 6 एसजेएम में माफिया के लोग देर रात को बेखौफ मशीनों से जिप्सम खोदकर गाडिय़ां भर रहे थे। अनूपगढ़ पुलिस अपनी गाड़ियों की लाइट बंद कर छापामार तरीके से मौके पर पहुंची और छह अभियुक्तों को पकड़कर मशीने, गाड़ियां बरामद की हैं। खाजूवाला बॉर्डर एरिया के चक 6 एसजेएम की रोही में लंबे समय से जिप्सम का अवैध खनन चल रहा है। पिछले दिनों भी देर रात को ग्रामीणों की शिकायत पर छत्तरगढ़ थाना पुलिस पहुंची थी और उसके जाने के बाद जिप्सम माफिया ने फिर अवैध खनन शुरू कर दिया था। अवैध खनन से परेशान ग्रामीणों ने अनूपगढ़ एसपी राजेन्द्रसिंह से शिकायत की थी। सोमवार की रात को माफिया गिरोह के लोगों ने 6 एसजेएम की रोही में अराजीराज और वन भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन शुरू कर दिया। इसकी इत्तला मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस की डीएसटी टीम आधी रात के बाद अपनी गाड़ियों की हेड लाइट बंद कर मौके पर पहुंची तो वहां अफरा तफरी मच गई। अवैध खनन करने वाले अपनी मशीन और जिप्सम से भरी गाडिय़ां लेकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर छह लोगों को पकड़ा और उनसे दो जेसीबी, बोलेरो कैंपर, बिना नंबर का ट्रैक्टर लोडर व ट्रैक्टर ट्राली और कैंपर गाड़ी बरामद की। हालांकि, माफिया गिरोह के कुछ लोग जिप्सम से भरी गाडिय़ां और मशीनें लेकर भागने में सफल भी हो गए।

Join Whatsapp 26