Gold Silver

इंडिया की जगह भारत लिखने पर हो सकती है नोटबंदी क्या बोले मंत्री

जयपुर। खाद्य मंत्री और कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के मेंबर प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोला है। खाचरियावास ने इंडिया की जगह भारत नाम लिखने के लिए फिर से नोट बंदी करने की आशंका जताते हुए सवाल उठाए हैं। साथ ही राम को लेकर भी पलटवार किया।खाचरियावास ने कहा- बीजेपी और केंद्र सरकार जनाधार खिसकता देख नाटक कर रहे हैं। बीजेपी की राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हवा नहीं बन पा रही है। बीजेपी वाले कभी वन नेशन वन इलेक्शन के नाम पर तो कभी इंडिया बनाम भारत के नाम पर नाटक कर रहे हैं। कह रहे हैं हम इंडिया को भारत करेंगे, भारत और इंडिया में क्या अंतर है? हर नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है। आपने 2 बार नोटबंदी कर दी, अब नोटों पर इंडिया की जगह भारत लिखने के लिए तीसरी बार नोटबंदी करेंगे? आप देश को मारोगे क्या? लोग पहले की नोटबंदी से ही नहीं उबरे हैं। आप भारत लिखने के लिए फिर नोट बंद करोगे।भगवान राम रोजी, रोटी, रोजगार की बात करते थेखाचरियावास ने कहा- राम किसी का बुरा नहीं करते। भगवान राम रोटी रोजी और रोजगार की बात करते थे। राम कहते थे कि मेरे राज्य में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए। आज देश में हर घंटे चार से ज्यादा नौजवान आत्महत्या कररहे हैं। बीजेपी राज में तीनों ही मुद्दों पर काम नहीं हुआ, बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए। बीजेपी सरकार ने 200 रुपए सिलेंडर के कम क्यों किए, क्योंकि वोटों का डर था। वोटों से डर कर आप सिलेंडर में 200 रुपए कमकर रहे हो, क्योंकि राजस्थान में 500 के सिलेंडर से आप डर गए। कांग्रेस की पॉलिसी और पॉपुलैरिटी से बीजेपी वाले डर गए।

Join Whatsapp 26