
ट्रक लेकर चले युवकों ने रास्ते में बदमाशों को बुलाकर मारपीट कर ट्रक छिनकर ले गये






बीकानेर। मारपीट कर ट्रक ले जाने का मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला गुजरात निवासी मामद इस्माईल सुमरा ने बलवंत सिंह उर्फ बडूबा, नारायण सिंह व स्वरूप सिंह सोढ़ा व अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह ट्रकों की खरीद-बेचान का काम करता है।सितंबर उसका एक ट्रक जीजे 19 एक्स 9692, 12 चक्का अशोक लिलेंड कंपनी का बलवंत व नारायण ने लिया और बोला कि उनके पास पैसे नहीं है, उनके साथ चलो पैसे दे देंगे। रास्ते में उक्त लोगों ने अन्य लोगों को बुलाकर परिवादी के साथ व ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की। इस दौरान परिवादी अपनी व ट्रक ड्राइवर की जान बचाकर वहां से भाग गया। परिवादी ने बताया कि घटना के दौरान उसके पास क्रेटा गाड़ी थी जिसमें उसकी पत्नी भी मौजूद थी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


