Gold Silver

बीकानेर: मुख्यमंत्री के बेटे का फूंका पुतला

बीकानेर। तमिलनाडु मुख्यमंत्री के बेटे उधयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से आमजन के साथ संत समाज में भी रोष है। इसी को लेकर बीकानेर में मंगलवार को जेल रोड़ से आक्रोश रैली निकाली गई। इस दौरान सरजूदास महाराज ने रैली का नेतृत्व करते हुए बयान की निंदा की। रैली के दौरान तमिलनाडु के मंत्री स्टालिन का कोटगेट पर पुतला भी फूंका गया। इसके बाद रैली कलेक्टर परिसर में पहुंची और प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। रैली में संत समाज के अलावा भाजपा नेता दिलीप पूरी, वेद व्यास, नवदीप बीकानेरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26