
बीकानेर: सुपर लग्जरी बस के ब्रेक डाउन, यात्री होते रहे परेशान






बीकानेर: सुपर लग्जरी बस के ब्रेक डाउन, यात्री होते रहे परेशान
बीकानेर। जयपुर से बीकानेर आ रही सुपर लग्जरी बस (स्केनिया) रविवार को बीच रास्ते में खराब हो गई, जिससे यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा है। बस ठीक नहीं हुई, तो यात्रियों को निजी बसों से अपने-अपने गंतव्य जाना पड़ा। बस रोजाना की तरह शाम पांच बजकर पांच मिनट पर जयपुर से रवाना हुई। चौमूं से निकलते ही टोल से दो किलोमीटर बाद में बस के अचानक ब्रेक डाउन हो गए। बस चालक व परिचालक ने बस को दुरुस्त करने की कोशिश की, लेकिन पार नहीं पड़ी। बस चालक व परिचालक यात्रियों को बार-बार गुमराह करते रहे। करीब एक-डेढ़ घंटे तक यात्रियों को बस जल्द दुरुस्त हो जाएगी, ऐसा बोल कर रोके रखा। बाद में जब तब ठीक नहीं हुई, तो यात्रियों से कहा कि जयपुर से दूसरी बस आ रही है। ऐसा करते-करते करीब साढ़े तीन घंटे तक सवारियों को अंधेरे में रखा। आखिरकार परेशान होकर यात्री निजी बसों से गंतव्य को रवाना हुए। बस में सवार यात्रियों ने बस को इंतजार करने के बाद भी जब दूसरी बस नहीं आई, हंगामा खड़ा कर दिया। बताते हैं कि बाद में यात्रियों को कुछ किराया वापस देकर शांत किया गया। यात्रियों ने बस खराब होने एवं रोडवेज प्रशासन की ओर से दूसरे वाहन की व्यवस्था नहीं करने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की।


