Gold Silver

सावधान ! आपके घरों पर है चोरों की निगाह, कहीं जाएं, तो यह करें सबसे पहले…

बीकानेर. शहर में चोरों का कहर बरप रहा है। चोर हर दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटनाएं मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके में हुईं, जहां दो घरों में चोरों ने सेंधमारी की। चोर यहां से लाखों रुपए के जेवर व नकदी ले गए। एक घर में दिन-दहाड़े चोरी की, जबकि दूसरे घर का मालिक दो दिन बाद घर आया, तो वारदात का पता चला। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। साथ ही संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है। मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस के अनुसार सेक्टर 9/55 निवासी वासुदेव सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आठ सितंबर की दोपहर वह तीन बजे पीबीएम अस्पताल गया था। उसके बेटे की बहू भर्ती थी। वापस शाम को आठ बजे घर आया, तब देखा कि सीढि़यों का दरवाजा टूटा हुआ है। अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी में से सोने का जड़ाऊ हार 150 ग्राम, सोने की चार अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र 45 ग्राम एवं 85 हजार रुपए नकदी गायब थे। दूसरा मामला मुक्ताप्रसाद नगर सेक्टर 13/297 निवासी चिरंजीलाल शर्मा के घर का है। उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ तीन दिन से गांव गया हुआ था। नौ सितंबर को आया, तो देखा घर के ताले टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से सोने का हार सेट, दस अंगूठी, रखड़ी सेट, नोज पिन छह, पायल चार नग, सोने की चेन दो, मंगलसूत्र, चांदी 150 ग्राम चुरा ले गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूर्व में चोरी के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है। अव्वल तो घर को अकेला छोड़ कर न जाएं। संभव हो तो किसी को संभलवा कर तब ही घर छोड़ें। भले ही कुछ घंटे के लिए घर से निकल रहे हों। नौकरों को जांच-पड़ताल करके और पूरी तरह ठोंक बजा कर ही काम पर रखें। उनके सामने गतिविधियों या कार्यक्रमों का जिक्र न करें। खासतौर से शादी-ब्याह में अथवा कहीं दूर जाने की स्थिति में पुलिस को जानकारी दें। संभव हो, तो निजी सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग ले सकते हैं। हालांकि, उसमें थोड़ा खर्च आ सकता है, लेकिन आपकी लाखों की संपत्ति बच जाएगी। सीसीटीवी कैमरे लगवा कर रखें और उसका एक्सेस अपने अलावा दो-तीन और लोगों को दें, जो घर के आसपास रहते हों। अलार्म सिस्टम का भी यूज कर सकते हैं। सुरक्षा उपायों में नए-नए शोध हो रहे हैं। उनको आजमाएं। नए उपकरण लगवाएं। ध्यान रखें आपकी गतिविधियों की जानकारी पड़ोसी को भी न हो, तो बेहतर है। अगर जाना जरूरी हो, तो पड़ोसी को भरोसे में लेकर घर उसे भी संभलवा कर जा सकते हैं। घर के अंदर जेवरात और नकदी न रखें। बैंक लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26