
बस व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक घायल टाइगर फ़ोर्स की टीम ने की मदद






खुलासा न्यूज़ ।लूणकरणसर लोकेश बोहरा। आज लूणकरणसर कस्बे के शाम 6 बजे कालवास रोड पर गौशाला के पास बाइक व बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई ।
जिससे बाइक सवार घायल हो गया मौके से घायल को रामसिंह बावरी ने अपने निजी वाहन से लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। डॉ विजेंद्र मांजू ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद टाइगर फोर्स टीम की मदद से लूणकरणसर से बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया ।
टाइगर फोर्स टीम के महिपाल सिंह, राजू कायल, मुकेश मूंड, प्रभु नाथ ने अस्पताल पहुंच कर घायल की मदद की परिजनों को घटना की सूचना की।
घायल जयपाल पुत्र किसनाराम मेघवाल उम्र 25 साल निवासी धीरदाण लुणकनसर है।


