
बीकानेर में इस जगह होटल में खाना खा रहे लोगों के साथ मारपीट






बीकानेर में इस जगह होटल में खाना खा रहे लोगों के साथ मारपीट
बीकानेर। नाल थाना इलाके में स्थित एक होटल पर खाना खा रहे लोगों के साथ मारपीट करने एवं गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कावनी निवासी ओमसिंह उर्फ बाबूसिंह पुत्र महावीर सिंह राजपूत ने सात जनों के खिलाफ नाल थाने में मामला दर्ज कराया है। कहा कि नाल बड़ी स्थित खेताराम के होटल में वह और उसके दोस्त साबू खां व शौकत खां खाना खा रहे थे। तभी नाल बड़ी निवासी कानसिंह, भवानीसिंह, सोहनसिंह, लक्ष्मणसिंह, बबलूसिंह, शिवराज सिंह, बच्चनसिंह आदि गाड़ियों में आए। आरोपियों ने आते ही कहा कि कावनी में जो काम चल रहा है, उसका हमें कमीशन देना होगा। हमने प्रतिवाद किया, तो वे नाराज हो गए और मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।


