
घर के ताले तोड़कर जेवरात और नगदी ले गए चोर, पुलिस ने किया मौका मुआयना






खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले की रतनगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड 29 में अज्ञात चोर एक घर के ताले तोड़कर उसमें रखें सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गये। शहर में लगातार हो रही चोरी कह घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है। चोर पुलिस गश्त को धत्ता बताकर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शहर के वार्ड 29 में बाल गोगामेड़ी के पास मुकेश प्रजापत के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मुकेश के पिता हजारीमल प्रजापत ने बताया कि उनका बेटा बेंगलुरु में रहता है। बेटे के बताए अनुसार घर में सोने चांदी के जेवरात व नगदी घर में रखे हुए थे। चोर नगदी व जेवरात चोरी कर ले गये हैं। हजारीमल ने बताया कि बेंगलुरु से उसके बेटे मुकेश के आने बाद ही चोरी हुए सामान का पता लग पाएगा। अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया है। घर में बने कमरों के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया। वहीं चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली है। इस संबंध में शुक्रवार शाम तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।


