
प्रदेश के 17 जिलों में अगले दो घंटों में हो सकता है बारिश के दौर शुरु






जयपुर। मानसून के एक्टिव होने के साथ ही राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग का अलर्ट, सिर्फ 2 घंटे में राजस्थान के इन 17 जिलों में झमाझम बारिश होगी। अलवर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, बारां, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, अजमेर, पाली, नागौर, राजसमंद, जयपुर जिलों में गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। बीते 24 घंटे पूर्व झालावाड़, बूंदी, कोटा, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में एक इंच या उससे ज्यादा पानी बरसा। मौसम विभाग ने कल प्रदेश के 21 जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ जैसलमेर, उदयपुर, भोपाल, रायपुर और पुरी से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अब उड़ीसा से दक्षिणी छत्तीसगढ़ के ऊपर आ गया है। इस वजह से राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हुआ है। राजस्थान में मानसून के आंकड़ों के अनुसार सामान्य से 5 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन 1 जून से 7 सितम्बर तक औसत बारिश 398.4 रू.रू. होती है। अभी तक 419.6 रू.रू. बारिश हो चुकी है।


