Gold Silver

मामले की जांच सही नहीं करने पर एसएचओ पर मामला दर्ज

बीकानेर। दहेज प्रताडऩा के मामलों में सही जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस्तगासे के जरिये कोलायत सीओ, सदर थाने के तत्कालीन एसएचओ सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कचहरी परिसर के पास बीरकाली हाउस निवासी रितु राठौड़ की ओर से इस्तगासे के जरिये सदर पुलिस थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया गया है कि उसने पूर्व में महिला पुलिस थाने में दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया था। इसमें पुलिसकर्मियों ने सही अनुसंधान नहीं कर उसे परेशान किया। कोर्ट के आदेश पर सीओ कोलायत अरविन्द व उनके ऑफिस के पुलिसकर्मी, सदर थाने के पूर्व एसएचओ सत्यनारायण गोदारा व अन्य के सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी दीपक कुमार शर्मा करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व में इस मामले की विभागीय जांच एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल िशवरान को भी सौंपी गई थी।

Join Whatsapp 26