
बीकानेर पूर्व विधानसभा से जोशी ने की टिकट की दावेदारी, खुलासा के मंच पर खुलकर की बात, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खुलासा के विशेष प्रोग्राम ‘टिकट का दावा’ आज कांग्रेस नेता बाबू जयशंकर जोशी उपस्थित रहे। इस दौरान खुलासा न्यूज पोर्टल के संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया ने उनसे राजनीति के कई मुद्दों पर बातचीत की। बाबू जयशंकर जोशी स्वयं इस बार बीकानेर पूर्व विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने बताया कि पार्टी उन्हें टिकट क्यों दें? और पार्टी ने उनको टिकट दे दिया और जनता का जनाधार मिल गया तो जीतकर सबसे पहले क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान करवाने का प्रयास करूंगा। इसके अलावा राजनेताओं से उनके रिश्ते किस प्रकार रहे इस पर भी जोशी ने खुलकर बात की।


