आमरण अनशन पर 13 जनों की बिगड़ी तबीयत

आमरण अनशन पर 13 जनों की बिगड़ी तबीयत

बीकानेर। करमीसर में क्लिनिक की क्लिनिक की जगह बदलने के विरोध में पिछले चार दिन से करमीसर के 51 लोग आमरण अनशन पर बैठे। आमरण अनशन का आज चौथा दिन है, जहां 13 जनों की तबीयत बिगड़ चुकी है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई। साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। बता दें कि आमरण अनशन पर लेखराम, सुरेश, नवरतन, सीता देवी, तुलछी देवी, द्वारकाराम, चंदूराम, सहीराम, नारायणराम, ओमप्रकाश, पूमचंद, छोटूराम मेघवाल व राधेश्याम की तबीयत बिगड़ चुकी है, जिनमें लेखराम, सीता देवी, तुलछी देवी, द्वारकाराम, चंदूराम व राधेश्याम की ज्यादा तबीयत बिगड़ चुकी है। बताया यह भी जा रहा कि इनको इलाज हेतु अस्पताल भी ले जाया जा सकता है।

Join Whatsapp 26