
बीकानेर में संभाग में बड़ा सड़क हादसा, छ: लोगों की मौत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में छ: लोगों की जान चली जाने की बात सामने आ रही है। हादसा चुरू के सरदारशहर क्षेत्र में हुआ है। जहां सावर और साड़ासर के बीच ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत हो गयी। जिसमें छ: लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार इस हादसे में बोलेरो में सवार पांच लोग गंभीर घायल हुए है। जिनको राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बोलेरो में सवार सभी लोग राजासर गांव के बताए जा रहे है। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आमजन भी अस्पताल पहुचने लग गए है। वहीं, पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |