
यु.आई.टी. की अकर्मण्यता,विाीय कुप्रबंध पर संज्ञान लें विकास यात्रा में विकास कार्योंं की सौगात






बीकानेर। वरिष्ठ काँग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई)ने नगर विकास न्यास (यु.आई.टी.) पर अकर्मण्यता,प्रशासनिक शिथिलता और विाीय कुप्रबंधन के गंभीरआरोपलगाए हैं। जिसके गत साढ़े चार वर्ष में यह संस्था रसातल मेंचली गई हैं। आज न तो छोटे मोटे विकास कार्य करवाने, जनसुविधा के निर्माण कार्य करवाने , न ही स्टाफ को समय पर वेतनदेने में संस्था सक्षम हैं। मुस्तफा ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापनदेकर उनसे इस स्थिति पर संज्ञान लेने व न्यास प्रशासन को दिशानिर्देश देने की मांग की। काँग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम रतन जोशी(पट्ट महाराज) भी साथ थे। ज्ञापन में कहा गया कि बिनाउच्चाधिकारी कीस्वीकृति के 2.2 लाख रूपये लागत के करोड़ोंरूपये के कार्य कोटेशन पे कराने जैसे गभीर आरोप लगे हैं,जिसकी कोई जवाबदेही तय नहीं हुई। प्रशासन शहरों की औरकैप लगाकर अत्याधिक सस्ती दर पे पट्टा उपलध करानेजैसीकल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने में भीन्यास प्रशासन फिसड्डी साबित हुआ हैं। कृषि भूमि पे आबादबाशिंदों को आवासीय एवं कमर्शियल पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टेएवं पुरानी राजशाही पर धारा 60सी के तहत अलग-अलगस्वामित्व के पट्टे जारी करने के कार्य कछुआ चाल में किये जारहे हैं। इसके अलावा राजस्व आय अर्जित करने के लिएन्यासक्षेत्र की पुरानी जेल की 16 बीघा भूमि, मोहता सराय की100 बीघा आवासीयएवम व्यावसायिक भूखण्डीय योजना,जोधपुर बाइपास की 125 बीघा भूमि पर भण्डार गृह योजना,जोड़बीड़ आवासीय योजना के अतिरिक्त न्यास की नाल भूमि परफार्महाऊस करने में न्यास प्रशासन पूरी तरह से असफल रहा हैं।


