Gold Silver

राजस्थान में झमाझम बारिश को लेकर आई यह खबर, इन 19 जिलों में जारी हुआ अलर्ट

राजस्थान में झमाझम बारिश को लेकर आई यह खबर, इन 19 जिलों में जारी हुआ अलर्ट

राजस्थान में बारिश का दौर आज तेज होगा। इस दौरान प्रदेश में हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार प्रदेश के चार जिलों में आज भारी तथा 15 जिलों में हल्की बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार व शुक्रवार को प्रदेश के उदयपुर व कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश का असर प्रदेश में आगामी तीन-चार दिन तक रहेगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय होने तथा मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। दिनांक 7-8 सितंबर को कोटा व उदयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश का असर पश्चिमी राजस्थान में कम रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी दो-तीन दिन सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा।

Join Whatsapp 26