Gold Silver

ट्रेलर की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस पलटी:महिला समेत दो लोगों की मौत, 11 गंभीर घायल

ट्रेलर की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस पलटी:महिला समेत दो लोगों की मौत, 11 गंभीर घायल

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के NH-21 पर स्थित पाड़ली मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस को बुधवार रात तीन बजे एक अज्ञात ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मिनी बस रोड़ के किनारे पलट गई। हादसे में एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं बच्चों और महिलाओं सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों को सिकराय अस्पताल में इलाज के बाद दौसा जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां से 8 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, तीन घायलों का जिला अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त मिनी बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार मिनी बस बंदीकुई से सवारियां लेकर मेहंदीपुर बालाजी आ रही थी। जिनमें श्रद्धालुओं सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी थे। ड्यूटी अधिकारी हेड कांस्टेबल जगलाल सिंह ने बताया कि हादसे में ममता वंशकार (24) पत्नी हरेंद्र वंशकार खेरा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश और पवन शर्मा (27) पुत्र राजेश शर्मा निवासी आगरा की सिकराय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिनका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसे में मृतका ममता वंशकार का पति और एक बेटा व बेटी गंभीर घायल हो गए।

Join Whatsapp 26