Gold Silver

शहर में इस जगह पडोसी युवक घर के सामने पी रहा था शराब, रोकने पर सिर में मारी बोतल

शहर में इस जगह पडोसी युवक घर के सामने पी रहा था शराब, रोकने पर सिर में मारी बोतल

श्रीगंगानगर। शहर के पी ब्लॉक में बुधवार देर रात युवक पर शराब की टूटी बोतल से हमला होने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात करीब दस बजे हुई। पीड़ित और आरोपी आपस में पड़ोसी हैं। दोनों में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। बुधवार रात को भी इसी क्रम में विवाद हुआ। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पी ब्लॉक निवासी मुकेश गोयल बुधवार रात बाहर से घर लौटा था। उस समय पड़ोसी मुकर्जी नगर निवासी युवक घर के बाहर शराब पी रहा था। आरोप है कि मुकेश ने टोका तो आरोपी ने उसके सिर में शराब की टूटी बोतल से हमला कर दिया। इससे उसके सिर में चोटें आई। वारदात में मुकेश का बेटा यश गोयल भी घायल हो गया। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। रात में बयान देने की स्थिति में नहीं होने के कारण मुकेश के बयान नहीं हो सके। ड्यूटी ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि रात को वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। पीड़ित मुकेश का पड़ोसी से विवाद है। पड़ोसी पर हमला करने का आरोप है। पीड़ित मुकेश गोयल के बयान होने के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

Join Whatsapp 26