Gold Silver

अनियंत्रित होकर नहर में गिरी पिकअप, पति पत्नी नहर में डूबे, पत्नी का मिला शव, पति की तलाश जारी

सूरतगढ़ सूरतगढ़ के किशनपुरा आबादी का निवासी एक दंपति पल्लू में मंदिर पर दर्शन कर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। पिकअप समेत दोनों पति-पत्नी नहर में जा गिरे। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। वहीं, पति की राजियासर पुलिस नहर में गोताखोरों से तलाश करवा रही है।
थाना के हेड कांस्टेबल मोहम्मद असलम ने बताया कि सूरतगढ़ से सटे किशनपुरा आबादी का निवासी शंकर दास स्वामी (53) अपनी पत्नी राजबाला (45) के साथ मंगलवार को पल्लू में धोक लगाने के लिए गए थे। मंगलवार रात में वापस लौटते समय इनकी पिकअप गाड़ी इंदिरा गांधी नहर की क्रष्ठ 191 के समीप पुल से पहले अनकंट्रोल होकर नहर में जा गिरी।
हेड कांस्टेबल ने बताया कि शंकर दास स्वामी जिस पिकअप में सवार था उसमें त्रक्कस् लगा था। पल्लू से निकलने के बाद निर्धारित समय में अपने घर नहीं पहुंचने पर जीपीएस से परिजनों ने लोकेशन ट्रेस की तो यह इंदिरा गांधी नहर पर अटकी दिखाई दी।
परिजनों को अनहोनी का संदेह होने पर वे रात करीब सवा 12 बजे बिरधवाल चौकी पुलिस पहुंचे और मामले की पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद देर रात को ही चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश जांगिड़ पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
हेड कांस्टेबल ने बताया कि पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 10.15 बजे क्रेन और रस्सों की सहायता से पिकअप को बाहर निकलवा लिया। इस बीच गोताखोरों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में राजबाला का शव भी नहर से बरामद कर लिया गया। जबकि शंकर दास स्वामी का कोई अता-पता नहीं चला। फिलहाल खबर भेजे जाने तक पुलिस गोताखोरों और जाल की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन चला रखा था।

Join Whatsapp 26