Gold Silver

राजस्थान कर्मचारी बोर्ड कराएगा 17 परीक्षाएं, जारी किया भर्ती कैलेंडर

राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 17 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार अगले साल जनवरी से अप्रैल महीने तक 17 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। परीक्षाओं में प्रदेश के लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि 17 में से महज 6 भर्ती परीक्षाओं की तारीख जारी की गई है, जबकि 11 भर्ती परीक्षाओं के आयोजन का प्रस्तावित महीना बताया गया है। बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर को जारी करने की मांग को लेकर युवा पिछले लंबे वक्त से प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदेशभर में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक भर्ती कैलेंडर जारी करने की मांग की जा रही थी। इस दौरान अगस्त महीने में दो बार फर्जी कैलेंडर भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर हुआ था। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड को स्पष्टीकरण भी देना पड़ा था। हालांकि अब बोर्ड की ओर से अधिकृत कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

 

Join Whatsapp 26