
आज से बरसेंगे मेघ, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी






प्रदेशवासी तेज धूप से परेशान हैं। हालांकि, मंगलवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश शुरू हुई और शाम को तेज हवाएं भी चली। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया परिसंचरण तंत्र विकसित हुआ है। जिसके असर से एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और मानसून लाइन भी अपने सामान्य स्थान पर शिफ्ट होगी। जिसके असर से आज से पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की तो कुछ में अच्छी बरसात की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 7 सितम्बर को 20 जिलों में बरसात हो सकती है। वहीं 8 से सिस्टम अधिक सक्रिय होगा। जिसके असर से पश्चिमी राजस्थान में भी बरसात हो सकती है। वहीं पूर्वी राजस्थान में बारिश का सिललिसा और बढ़ेगा। तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं। मौसम विभाग की वेदर फॉरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक आज 6 सितंबर को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कल 8 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।


