Gold Silver

प्रमुख राजनैतिक दलों की अनदेखी से नाराज पंजाबी अरोड़ा खत्री समाज ने उचित प्रतिनिधित्व के लिए शुरू किया साडा हक एथे रख अभियान

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व के मद्देनजर राजस्थान पंजाबी समाज संगठन द्वारा पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। संगठन के प्रदेश मुख्य संरक्षक गुलशन बाघला ने बताया कि देश की दोनों प्रमुख पार्टियो बीजेपी व कांग्रेस ने राजस्थान के पंजाबी अरोड़ा खत्री समुदाय को नजरअंदाज कर रखा है जबकि इस समुदाय ने देश एवम प्रदेश की आर्थिक तरक्की एवं सरकार के कामकाज में पूरी ईमानदारी निष्ठा से सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 8 करोड़ जनसंख्या में 9 प्रतिशत पंजाबी समुदाय है इसलिए उसी अनुपात में विधानसभा की 200 सीट में कम से कम 18 सीटे बनती है, जिसमे प्रमुख रूप से जयपुर , अजमेर, कोटा, बीकानेर, श्री गंगानगर, सूरतगढ़, अलवर, हनुमानगढ़, कोटा, चितोड़गढ़ , जिलो की विभिन्न विधानसभा सीटें है। इसलिए ‘ साडा हक़ एथे रख ‘अभियान के जरिये पंजाबी समाज प्रमुख पार्टियो से मांग करता है कि पंजाबी समुदाय बाहुल्य इन 18 सीटों को समाज के योग्य व्यक्तियो को आवंटित करें एवम शीघ्रातिशीघ्र पंजाबी अरोड़ा खत्री कल्याण बोर्ड की घोषणा करे। संगठन के प्रदेश मुख्य संयोजक रमेश कुमार आहूजा ने बताया कि पूरे राज्य में पंजाबी युवा वर्ग भी इस बेरुखी से आक्रोशित है। प्रेस वार्ता में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी राजापार्क से जयपुर संयोजक जोनी मक्कड़, मालवीय नगर से तिलक आहूजा, प्रताप नगर से संयोजक मुकेश अरोड़ा, मानसरोवर से सुरेंद्र परनामी एवं अनिल मल्होत्रा सहित कई वरिष्ठ नेतागण शामिल रहे।

Join Whatsapp 26