झगड़े में बीच-बचाव करने वाले युवक पर हमला, गंभीर हालत में बीकानेर अस्पताल में भर्ती

झगड़े में बीच-बचाव करने वाले युवक पर हमला, गंभीर हालत में बीकानेर अस्पताल में भर्ती

झगड़े में बीच-बचाव करने वाले युवक पर हमला, गंभीर हालत में बीकानेर अस्पताल में भर्ती

हनुमानगढ़। एक युवक को कुछ दिन पहले हुए झगड़े के दौरान बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया। झगड़ा करने वालों ने बीच-बचाव करने से नाराज होकर युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक का बीकानेर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। जंक्शन पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामकुमार ने बताया कि घायल युवक के पिता महेन्द्रसिंह (49) पुत्र अमरचन्द राजपूत निवासी वार्ड 58, सुरेशिया ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि 30 अगस्त को उसके चाचा के लड़के का स्वर्गवास हो गया था। उस दिन सुबह करीब 10 बजे उसका लड़का उसे चाचा के घर वार्ड 42 में छोड़कर वापस घर आ रहा था। वार्ड 58 में लाइब्रेरी के पास पहुंचा तो उसे उसका दोस्त मिल गया। तब उसका लड़का वहां रूककर दोस्त से बातचीत करने लगा। तभी वार्ड 58 में रहने वाले चार युवक एक राय होकर हाथों में गंडासा, तलवार व लाठियां लेकर वहां आए और युवक के साथ गाली-गलौच करते हुए उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट सिर में चोट मारी और भाग गए। लाइब्रेरी के आस-पास के लोगों ने इन्हें घर पहुंचाया। सूचना मिलने पर वह घर आया और दोनों को टाउन के गवर्नमेंट अस्पताल ले गया, जहां दोनों को भर्ती कर लिया। उसके लड़के के गम्भीर चोट लगने से गुर्दा खराब होने के कारण उसे बीकानेर रेफर कर दिया, जिसका अभी भी बीकानेर में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |