Gold Silver

जिले में बढ़ रहा डेंगू-मेलेरिया मरीजों का ग्राफ, तीन और मरीजों में मलेरिया की हुई पुष्टि

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में डेंगू व मलेरिया के रोगी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले के लगभग हर हॉस्पिटलों में डेंगू-मलेरिया के लक्षणों वाले बुखार के रोगी पहुंचने के साथ ही पीबीएम में भी मंगलवार को फिर तीन भर्ती रोगियों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संभाग के इस सबसे बड़े हॉस्पिटल में अब तक 91 मलेरिया रोगी रिपोर्ट को चुके हैं। इनमें से दो मलेरिया रोगियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने लूणकरणसर के खोखराणा में हुई मौत के बाद पूरे गांव में स्क्रीनिंग की है। इससे पहले पीबीएम में 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत की सूचना चूरू के सीएमएचओ को भेजी गई है क्योंकि वहां उनका मूल निवास चूरू जिले का कुसुमदेसर गांव है। ताकि समय रहते स्क्रीनिंग कर इस पर काबू पाया जा सके। वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीमें जहां गांव-गांव में एंटी मलेरिया एक्टीविटी में लगी है। जिले में बढ़े मरीजों को लेकर कलेक्टर भगवती प्रसाद ने भी मच्छररोधी कार्रवाई तेज करने की हिदायत दी है। अपने दफ्तर की छत पर बनी कुंडी में खुद दवाई डालने के साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी, अपने-अपने कार्यालयों केा मच्छरमुक्त रखें।

Join Whatsapp 26