Gold Silver

फोन कॉल पर बैंक विवरण और ओटीपी सांझा ना करे पेंशनर्स

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोषालय द्वारा किसी भी पेंशनर्स से बैंक विवरण अथवा ओटीपी संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मांगी जा रही है। किसी पेंशनर्स के पास इस संबंध में फोन कॉल आने पर किसी प्रकार की सूचना नहीं दी जाएकोषाधिकारी धीरज जोशी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पेंशनर्स के पास कोषालय के नाम से कॉल आ रहे हैं। जिनमें पेंशनर्स से बैंक से संबंधित विवरण और ओटीपी मांगी जा रही है तथा यह सूचना नहीं देने पर पेंशन बंद करने की जानकारी दी जा रही है। इसके मध्यनजर उन्होंने पेंशनर्स का आह्वान किया है कि कोई भी पेंशनर दूरभाष पर बैंक का विवरण अथवा ओटीपी सांझा नहीं करें। ऐसा करने पर वे धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।

Join Whatsapp 26