Gold Silver

बाबा रामदेव का विशाल जागरण बुधवार को बोथरा कॉम्प्लेक्स के आगे होगा आयोजन

खुलासा न्यूज़ । 6 सितंबर को बोथरा कंपलेक्स के आगे होगा आयोजित। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पवनपुरी के नेतृत्व में दिनांक 4 सितंबर सोमवार को पवनपुरी नागणेची मंदिर के आगे बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण आयोजित होगा पंचमुखी समिति के आयोजन करता ने बताया जागरण में बीकानेर से श्याम मोदी एंड पार्टी द्वारा राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार मेड़ता सिटी से ललित लहरिया, जोधपुर से मिलन कृष्ण प्रिया ,बीकानेर से मास्टर नानू, रामदेव गहलोत, मुदित प्रजापत ,सहित अनेक कलाकार अपने प्रस्तुति देंगे वहीं दूसरी ओर दिनांक 6 सितंबर बुधवार कोमॉडर्न मार्केट बोथरा कंपलेक्स के आगे बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण आयोजित होगा राज मोदी ने बताया आयोजित होने वाले जागरण में बीकानेर के श्याम मोदी एंड पार्टी द्वारा सुप्रसिद्ध कलाकार नवदीप बीकानेरी, नियाज हसन, मेड़ता सिटी से ललित लहरिया, रामदेव गहलोत, मास्टर नानू, बाल कलाकार मुकेश मारवाड़ी, सहित अनेक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे

Join Whatsapp 26