बीकानेर में कोरोना वायरस के संदिग्ध के घेरे में शिक्षिका ,घर से बाहर नहीं निकलने के लिए किया पाबंद

बीकानेर में कोरोना वायरस के संदिग्ध के घेरे में शिक्षिका ,घर से बाहर नहीं निकलने के लिए किया पाबंद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीकानेर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार इटली का दल जूनागढ़, सागर की छतरियां सहित अन्य जगह भ्रमण पर गया था। इस दौरान कई बीकानेरवासी संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से संक्रमिक व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है। खोजबीन में पता चला है कि एक महिला अध्यापिका जो सार्वजनिक स्थल पर कोरोना वायरस के रोगी से बातचीत करती पाई गई। इस संबंध में सीएमएचओ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार महिला शिक्षिका को 28 दिन तक होम आइसोलेट करने तथा इन्हें घर से बाहर नहीं निकलने हेतु पाबंद किया है। साथ ही सीएमएचओ ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर यह निर्देश दिए है।

Join Whatsapp 26