
रास्ता रोककर महिला के साथ की मारपीट






बीकानेर। महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में भाटो का बास निवासी काली देवी ने मां- बेटे के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि कालूराम व उसकी मां शारदा ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। कालूराम के पास तारदार लाठी थी। उसने लाठी से उसके सिर, हाथ व पैर पर वार किये। जिससे वह लहूलुहान हो गई। आरोप है कि आरोपियों ने 18 हजार रुपए भी निकाल लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


