
बीकानेर: युवक पर जानलेवा हमला, सिर फोड़ा






बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सोमवार रात को एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में बदमाशों ने युवक का सिर फोड़ दिया और पैर तोड़ दिए। युवक को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के अनुसार डागा कटले में लाइब्रेरी संचालित करने वाला भरत सारस्वत सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान जा रहा था। तभी रेस्टोरेंट के पास आठ-दस युवक खड़े थे, जिन्हें साइड में खड़ा होने की बात कही। इस बात को लेकर वहां खड़े युवक भरत से उलझ गए। कहासुनी के बाद युवकों ने भरत के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बताते हैं कि युवकों ने पत्थर से वार कर भरत का सर तोड़ दिया। उसके पैरों में भी चोटें आई है। शोर-शराबा सुनकर लोगों ने दो युवकों को पकड़ लिया। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले गई। वहीं दूसरी ओर घायल युवक को कस्बे के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से भरत को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। युवक के पैरों में फ्रैक्चर हुआ है।


