
बीकानेर: मकान में घुसकर जेवर व नकदी चुराई, हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा






बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके के इन्द्रा कॉलोनी में अज्ञात चोर ने एक मकान में घुसकर नकदी व जेवर चोरी कर लिए। परिवार के सदस्य सोमवार सुबह उठे तब वारदात का पता चला। उन्होंने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस के अनुसार इन्द्रा कॉलोनी निवासी जगदीशसिंह राजपूत ने बताया कि रविवार रात को परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए। रात में अज्ञात चोर घर में घुसकर आलमारी में रखे दो गले के हार, एक रखड़ी, एक पायजेब, दो अंगूठिया, मोबाइल एवं दो हजार रुपए चोरी कर ले गए। सुबह साढ़े तीन बजे नींद खुली तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बीछवाल पुलिस के चोरी की सूचना मिलने पर मौका-मुआयना किया। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दरम्यान पुलिस को संदिग्ध फुटेज के आधार पर इन्द्रा कॉलोनी निवासी अजय उर्फ नारायण पुत्र रतनसिंह पर शक हुआ। एएसआई सुभाष यादव की टीम ने आरोपी अजय को वारदात के कुछ ही घंटों में दबोच लिया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है।


