Gold Silver

163 जगह पर एक साथ पुलिस की दबिश, हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ की कार्रवाई, 99 आरोपी पकड़े

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग की श्रीगंगानगर पुलिस ने आज एक साथ कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एक बार फिर एक साथ 163 जगह पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों ने पूरे दिन कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान 99 आरोपी गिरफ्तार किए गए। शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कई हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा एनडीपीएस के छह मामले दर्ज किए गए। 21.6 किलो पोस्त बरामद की गई। इसके साथ ही 150 नशे की गोलियां भी बरामद हुई। आठ नशे के तस्कर पुलिस की पकड़ में आए। आबकारी के सात मामलों में लिप्त सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 18 लीटर हथकढ़ शराब, 214 पव्वे देशी शराब और 15000 रुपए बिक्री राशि के बरामद हुए। एक आरोपी से देशी पिस्तौल बरामद हुआ। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जुए के तीन मामले दर्ज कर तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए। उनसे 5100 रुपए बरामद हुए। इसके अलावा कई अन्य स्थाई वारंटियों और शांति भंग की आशंका वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26