
ब्राह्मण महासंगम में मंत्री-सांसद के खिलाफ नारेबाजी, डॉ. कल्ला ने रखी आरक्षण की मांग






खुलासा न्यूज, जयपुर। जयपुर में आयोजित ब्राह्मण महासंगम में एक बार फिर से समाज को 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग उठी है। 10 मांगों के लेकर यह महासंगम किया गया। इसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर राजनीतिक और सामजिक क्षेत्रों से जुड़े 8 देशों के लोग पहुंचे हैं। महासंगम में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।
बीडी कल्ला बोले- केंद्र सरकार ब्राह्मणों का आरक्षण रोक रही
रामनिवास बाग में हो रहे कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ब्राह्मणों को दिए गए आरक्षण को रोक रही है। राजस्थान की सरकार ने ब्राह्मणों को 14त्न आरक्षण दे दिया है। जबकि केंद्र की सरकार ने ब्राह्मणों को सिर्फ 10त्न तक ही आरक्षण दिया है। वहीं, खादी आयोग के अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा ने कहा- देश में ब्राह्मणों की स्थिति पहले के मुकाबले काफी कमतर हो चुकी है। महासंगम में मंत्री महेश जोशी, बीजेपी सासंद रामचरण बोहरा, कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा भी पहुंचे।


