
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन






लूणकरणसर लोकेश बोहरा। चुनावी व्यवस्था को लेकर आमजन के साथ पुलिस की बैठक आयोजित हुई। लूणकरणसर थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी ने काकड़वाला ,नाथवाना ,उद्देशीया और कई गांवो आमजन से रूबरू हुए और सभी भय मुक्त होकर मतदान करने का कहा। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भी कहा। मतदान बूथ व पोलिंग पार्टी के रूकने की व्यवस्था के बारे में ली जानकारी। बैठक में विजन-2030 को लेकर भी दी गई जानकारी।


