Gold Silver

विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, अधिकारी पहुंचे वोटिंग बूथ पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव की तैयारी में राजनीतिक पार्टियां ही नहीं बल्कि प्रशासन भी जुट गया है। बीकानेर में वोटिंग बूथ का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि समय रहते किसी भी कमी को दूर किया जा सके। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया स्वयं बूथ पर पहुंच रही हैं। शनिवार को संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने मुक्ता प्रसाद नगर रोड स्थित सेंट एनएन उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा जस्सूसर गेट के बाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 15 स्थित मतदान केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने बूथ में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ही व्यवस्था करने के आदेश दिए। मतदाता सूचियों में नाम जोडऩे व हटाने के लिए लगने वाले शिविरों में बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि एसएसआर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने बूथ स्तर तक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़ साथ रहे।

कलेक्टर-एसपी ने भी देखें बूथ

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल तथा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी शहरी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, प्रवेश, निकासी, रैंप आदि व्यवस्थाओं को देखा तथा क्लास रूम का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रानी बाजार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा, राजकीय फोर्ट, लेडी एल्गिन, राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक स्कूल तथा बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय के मतदान केंद्रों का अवलोकन किया।

Join Whatsapp 26