Gold Silver

किसानों ने एक्सईएन को बनाया बंदी,सहायक अभियंता कार्यालय में ताला लगाकर किया प्रदर्शन

चूरू। चूरू के राजलदेसर कस्बे में बिजली समस्याओं को लेकर धरना दे रहे किसानों ने शुक्रवार रात समझाइश करने पहुंचे बिजली विभाग के एक्सईएन भूपेन्द्र सिंह को बंदी बना लिया। किसानों रात करीब एक बजे एक्सईएन को मुक्त किया।
राजस्थान किसान सभा के जिलाध्यक्ष मदनलाल घिंटाला ने बताया कि बिजली संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में ताला लगाकर प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार शाम आक्रोशित किसानों ने विभाग के कर्मचारियों को जीएसएस में कैद कर आक्रोश जताया। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे विभाग के एक्सईएन भूपेंद्र सिंह द्वारा समझाइस का प्रयास किया गया, लेकिन उनको भी जीएसएस पर बंदी बना लिया। करीब रात एक बजे तक राजलदेसर नायब तहसीलदार और थानाधिकारी रतनलाल की मौजूदगी में वार्ता चली। जिसके बाद अधिकारियों ने पांच दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
किसानों ने कहा कि अगर 5 दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इस बार किसानों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इससे पहले किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

Join Whatsapp 26