
लडक़ी का अश्लील वीडियों बनाकर किया वायरल






बीकानेर । नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। लडक़ी के पिता की ओर से जामसर थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 27 अगस्त को दिन में करीब 2:30 बजे उसकी बेटी दुकान से सामान लेने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला दीपाराम नायक उसके पीछे गया और कहा कि तुम्हारी भाभी बुला रही है। झूठ बोलकर उसे अपने घर ले गया जहां वह अकेला था। आरोप है कि दीपाराम ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एसएचओ इंद्र मार ने बताया किं पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।


